Team India captain Virat Kohli is arguably the most popular and richest cricketer in the world today, there is no one even close to Virat Kohli, the world's first and only cricketer to cross 100 million followers on Instagram, Virat Kohli broke his old record of earning and earned around Rs 229 crore last year.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली यकीनन आज दुनियाभर के सबसे लोकप्रीय और सबसे अमिर क्रिकेटर हैं, सोशल मीडिया में विराट कोहली के आस पास भी कोई नहीं है, इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोवर्स क्रॉस करने वाले दुनिया के पहले और एकलौते क्रिकेटर, आज उनकी कमाई के आस पास भी कोई क्रिकेटर नहीं आता, वो सिर्फ क्रिकेटरो में ही नहीं दुनियाभर के उन एथलीट में शुमार हैं जो सबसे अधिक कमाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। पिछले साल विराट कोहली ने कमाई के अपने पूराने रिकॉर्ड को ही तोड़ दिया और पिछले साल करीब 229 करोड़ रुपये कमाए है।
#ViratKohli #KohliIncome #ForbesList